जिन्दगी के उतार चढाव में झांकने की एक कोशिश का नाम है जीवन धारा। बह रहे है इस धार में या मंझधार में कौन जाने?
Saturday, May 12, 2012
मां.......................!
एक सुखद अहसास है मां का शब्द गहरी पीडा में मुक्ति का बोध थकान में आराम जन्नत है उसकी गोद हर शब्द कम पड जायेगा मै क्या लिखुं मां का आंचल उसका प्यार, उसकी नाजूक उंगलियों का स्पर्श बालों में फेरना, उसके ऎसा करते ही गहरी नींद, बस गहरी नीद बस सकुन................!
माँ ने जिन पर कर दिया, जीवन को आहूत कितनी माँ के भाग में , आये श्रवण सपूत आये श्रवण सपूत , भरे क्यों वृद्धाश्रम हैं एक दिवस माँ को अर्पित क्या यही धरम है माँ से ज्यादा क्या दे डाला है दुनियाँ ने इसी दिवस के लिये तुझे क्या पाला माँ ने ?
सुंदर एहसास ...
ReplyDeleteबहुत भावपूर्ण सुखद अहसास...
ReplyDeleteबहुत ही प्यारी मासूम सी रचना ! बहुत सुन्दर !
ReplyDeleteमाँ ने जिन पर कर दिया, जीवन को आहूत
ReplyDeleteकितनी माँ के भाग में , आये श्रवण सपूत
आये श्रवण सपूत , भरे क्यों वृद्धाश्रम हैं
एक दिवस माँ को अर्पित क्या यही धरम है
माँ से ज्यादा क्या दे डाला है दुनियाँ ने
इसी दिवस के लिये तुझे क्या पाला माँ ने ?
नींद, बस गहरी नीद बस सकुन................!
ReplyDeleteसुंदर एहसास. बेहतरीन प्रस्तुति.
बहुत दिनों बाद लिखा है .
ReplyDeleteसुन्दर अहसास के साथ .
आप सभी का आभार अपना समय दिया व इतनी अच्छी टिप्पणियां की ।
ReplyDeleteबहुत सुन्दर अहसास...
ReplyDelete